सफल लोगों की 10 सफल आदतें। 10 HABITS OF SUCCESSFUL PEOPLE IN HINDI
यदि हम यह चाहते हैं कि हमें कम से कम काम करके सफलता (success) मिले तो हम अपने आपको ही धोखा दे रहे हैं क्योंकि सफल लोग बहुत कड़ी मेहनत करते हैं। बहुत सी चीजों का त्याग करते हैंए कई बार असफल होते हैं लेकिन फिर भी शार्टकट्स का चुनाव नहीं करते । विस्टन चर्चिल का कथन यहाँ उपयुक्त लगता है कि बार बार असफल होने पर भी उत्साह ना खोना ही सफलता है। आप सफल इंसान बनने की कमर कस ही रहे हों तो सबसे पहले आपको अपनी आदतों में सुधार करना होगा जाने कैसे:
सफल लोग समय के पाबंद होते हैं | SUCCESSFUL PEOPLE MANAGE TIME EFFECTIVELY| TIME MANAGEMENT |
सफल लोग जीवन में सफलता का मतलब समझते हैं। इसलिए ऐसे लोग एक.एक पल का बेहतर इस्तेमाल करने में विश्वास रखते हैं। एक कहावत है जो वक्त के साथ नहीं चला वक्त उसे पीछे छोड़ देता है यानी सफलता उससे दूर होती जाती है। हाँलाकि यह भी उतना ही सच है कि समय प्रबन्धन एक कला है लेकिन इस कला को जानने के लिए न तो कोई बड़ा प्रयास करने की आवश्यकता है और न ही किसी बड़ी संस्था या विशेषज्ञों की सलाह की । सफल लोग अपने काम की प्राथमिकताओं को भी समझते हैं और इसलिए एक.एक पल का बेहतर इस्तेमाल करने में विश्वास रखते हैं। वे जरा भी समय व्यर्थ गँवाना पंसद नहीं करते हैं। जब उन्हें उनके द्वारा की गई गलतियों का एहसास होता है तो वे तुरंत जिम्मेदारी लेते हुए अपनी गलती को सुधारने की कोशिश करते हैं । वे सिर्फ अपनी जिम्मेदारियाँ ही नहीं निभाते बल्कि दूसरों को भी साथ लेकर चलते हैं। सफल लोग खुद को हमेशा बेहतर समझते हैं।
उदाहरण : अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बॉलीवुड (Bollywood) के सबसे बड़े स्टार्स मैं से एक ऐन। वे अपने समय का उपयोग करना जानते हैं। ऐसा माना जाता है की वे सुबह ४ बजे उठ कर अपना दिन चालू कर देते हैं और रात को भी जल्दी सो जाते है। उनकी कामयाबी के पीछे उनकी इस आदत का बहुत बड़ा हाथ है।
श्रेष्ठ तथा सफल लोग अपने बारे में पूरी जानकारी रखते हैं | SUCCESSFUL PEOPLE KNOW ABOUT THEMSELVES | SELF ANALYSIS |
वे जानते हैं कि जिंदगी बहुत खूबसूरत है। बीता हुआ दिन बीता हुआ घंटा और बीता हुआ एक पल आपकी जिंदगी में दोबारा नहीं आता । इसलिए लड़ाई, झगडे, नफरत ईर्ष्या खुद को कोसना तथा दूसरों को कमतर आँकना जैसी बातें अपने जीवन से दूर ही रखते हैं। इसके लिए सफल लोग एक.एक पल को अपनी बेहतरी के लिए उपयोग करते हैं क्योंकि ये लोग जानते हैं कि जब अपने लिए निर्णय का खुद सम्मान करेंगे तो दूसरे खुद ब खुद आपके मुरीद हो जाएँगे ।
उदाहरण : राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को कौन नहीं जानता। भारतीय क्रिकेट टीम के यह खिलाडी को "the wall " के नाम से भी जाना जाता है। उनके बारे में एक किस्सा बहुत मशहूर है। जब वे अपने करियर को चुनने वाले थे तब उनकी पहली चॉइस Chartered Accountancy थी। वे सब किताबें ले आये और जब उन्होंने उन किताबो को खोल कर देखा तब उन्होंने यह सोच लिया की यह कोर्स मेरे लिए नहीं बना है। बस फिर क्या था, आज इतिहास गवाह है। इस किस्से से यह सिखने को मिलता है कि इंसान को अपने अंदर झांककर यह पता करना चाहिए की वो क्या कर सकता है और क्या नहीं। दूसरे जो कर रहे है वो ही करके आप बेशक ४ पैसे कमा लेंगे लेकिन शायद successful नहीं बन पाएंगे।
सफल लोग खुशियाँ बिखेरने वाले होते हैं | SUCCESSFUL PEOPLE ARE CHEERFUL |
सफल लोग जानते हैं कि उनका खुशमिजाज तथा जिंदादिल होना उनको तो उत्साह से भरपूर रखेंगे ही दूसरे लोग भी उनके साथ खुश रहेंगे । जाहिर है जब आप गर्मजोश होंगे तो लोग आपको सहयोग करने के लिए हाजिर भी रहेंगे , मानवता तथा समाज के लिए एक सफल व्यक्तित्व का निर्माण तभी होगा जब हम खुशियाँ बाँटने वाले बनें ।
उदाहरण : बॉलीवुड के अभिनेता रणवीर सिंह अपने मस्त व्यव्हार के लिए जाने जाते हैं। वे जहाँ जाते है वहाँ हसी और ठहाकों का वातावरण बना देते हैं।
सफल लोग आलस्य नहीं करते | SUCCESSFUL PEOPLE ARE NOT LAZY |
स्वामी विवेकानंद का कथन है कि जब आप व्यस्त होते हें तो सबकुछ आसान होता है लेकिन आलसी होने पर कुछ भी आसान नहीं होता।सफल व्यक्ति अपने हर कार्य को समय से पूरा करने में भरोसा रखते हैं। वे इस बात को हरदम याद रखते हैं कि एक मिनट में जिंदगी नहीं बदलती पर एक मिनट में सोचकर लिया हुआ फैसला पूरी जिंदगी बदल देता है। किसी ने सच ही कहा है कि आलस्य मुर्खों का अवकाश दिवस है।
उदाहरण : ब्रिटैन (Britain) के पूर्व प्रधान मंत्री विंस्टन चर्चिल (Winston Churchill) को कभी आलस्य न करने के लिए आज भी जाना जाता है। उन्होंने दूसरे महायुद्ध (second world war) के दौरान 18 घंटे काम किआ। ऐसे ही भारत के प्रथम प्रधान मंत्री पण्डित जवाहर लाल नेहरू भी आलस्य से नफरत करते थे। स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekanand) उनके पुरे जीवन काल में आलस्य के खिलाफ थे। उनकी मान्यता थी की जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जब तक चलते रहो।
सफल व्यक्ति दूसरों की प्रशंसा खुलकर करते हैं | SUCCESSFUL PEOPLE APPRECIATE OTHERS |
एक सफल व्यक्ति यदि अपने सहकर्मी की प्रशंसा करता है तो उस व्यक्ति की काम करने की उमंग बढ़ जाती है। यह बात सौ फीसदी सच है कि प्रशंसा प्रोत्साहन देती है और प्रोत्साहन जीवन को मकसद देता है। यही मकसद आदमी से न जाने कितने बड़े काम करवा देता है।
उदाहरण : सदी के महानायक श्री अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) दुसरो की प्रशंसा करने में कभी पीछे नहीं रहते। कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) कार्यक्रम मात्र अमिताभ के अभिनय से नहीं चला । उन्हें सफलता इसलिए भी मिली कि वे हर वर्ग के दर्शकों को कार्यक्रम में घुलाए.मिलाए रखते थे। अनोखी.सी तारीफ करते हुए उनका गर्मजोश का लहजा था जो हाॅट.सीट पर बैठे हुए किसी भी प्रतिभागी के खून में गर्मी ला देता था । तो ऐसा होता है प्रशंसा का कमाल ।
सफल लोग सकारात्मक प्रवृत्ति के होते हैं SUCCESSFUL PEOPLE ARE FULL OF OPTIMISM
सफल लोग अनुशासन तथा कड़ी मेहनत को भी सफलता का असली मार्ग समझते हैं। ऐसे लोग अपने इस हूनर का इस्तेमाल करने से चूकते नहीं हैं। एक जुनून के तहत इसमें जुट जाते हैं। सफल लोग अपनी क्षमता को पहचानते हैं तथा उसी के अनुरूप कार्य करते हैं। इसलिए कार्य का क्षेत्र चाहे जो भी होए आपमें अटूट लगनए श्रद्धाए गहरा आत्मविश्वास हो तो अवसर आपके लिए दरवाजा खोल देते हैं।
सफल लोग खुद को शांत रखते हैं SUCCESSFUL PEOPLE ARE CALM AND COMPOSED
सफल लोग जीवन में आए उतार.चढ़ाव से खुद को शांत रखते हैं। चाहे आॅफिस की खींचातानी होए चाहे रिश्तों की अनबन ऐसे लोग जानते हैं कि गुस्सा एक क्षण में सब कुछ खत्म कर देता है। इसलिए छोटी.छोटी बातों को नजरअंदाज कर रिश्तों में मिठास लाने का प्रयास करें।
सफल लोग लगातार सीखते रहने में विश्वास रखते हैं SUCCESSFUL PEOPLE ARE ALWAYS OPEN TO LEARNING
पं जवाहरलाल नेहरू (Pandit Jawaharlal Nehru Ji) ने एक बार कहा था कि आदमी और पशु में शायद इसलिए भेद है कि आदमी में जिज्ञासा होती हैए जबकि पशु में जिज्ञासा नहीं होती। आदमी में अगर चीजों , घटनाओं और व्यवस्थाओं के बारे में जानने की जिज्ञासा न होती तो वह कभी भी प्रगति नहीं कर पाता । अतः जिसमें जिज्ञासा हो वह आदमी हर किसी से हर पल कुछ न कुछ सीख सकता है। एक छोटा.सा कागज का टुकड़ा जिसे हम सड़क पर पड़ा देखते हैंए वह शायद संसार की किसी भी पुस्तक का कोई छोटा.सा पृष्ठ हो उससे भी आपको कोई नई बात मालूम हो सकती हैए बशर्ते आपको पढ़ना आता हो । प्रसिद्ध चिंतक जीन जेक्स रूसो (Jean-Jacques Rousseau) ने ऐसे ही एक टुकड़े से प्रसिद्धि पाई थी ।
सफल लोग बड़े दिल वाले होते हैं SUCCESSFUL PEOPLE HAVE A GOLDEN HEART
सफल लोग अपना कीमती वक्त बेवजह के झगड़ों में बर्बाद नहीं करते हैं। परिवार तथा अपने आसपास के लोगों के प्रति वे संवेदनशील होते हैं। प्यार जिंदगी को फूल की तरह खिला देता है । इसी पद्धति पर चलने वाले सफल लोग अपने सम्पर्क में आने वाले हर व्यक्ति से सहज रहते हैं तथा अपने व्यक्तित्व में क्षमा करने की प्रवृत्ति भी रखते हैं।
उदाहरण : इन दिनों चर्चाओं में रहे सोनू सूद (Sonu Sood) ने तमाम प्रवासी मजदूरों को अपने अपने घर पहुँचवा कर पुरे देश में एक मिसाल कायम की है।
सफल लोग अपने गुस्से पर नियंत्रण करना जानते हैं। SUCCESSFUL PEOPLE KNOW ANGER MANAGEMENT
हम सब यह बात जानते हैं की एक पल का क्रोध व्यक्ति की पूरी ज़िन्दगी को नष्ट कर सकता है। सफल लोग इस बात को पूरी तरह से समझते है और अपने चरित्र मैं इसको सम्मिलित करके आगे बड़ते हैं।
उदाहरण : महेंद्र सिंह धोनी (M S Dhoni) को पूरी दुनिया कप्तान कूल (captain cool ) के नाम से जानती है।
यदि आपको अपनी टिपण्णी या अपने विचार रखने है तो कृपया नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखे। आपकी कमैंट्स हमारे लिए महवत्पूर्ण है।
"This article is owned by us and is purely for reading purpose for our valuable readers. Any type of reproduction/copy is not encouraged by us and may lead to disciplinary actions. Readers are allowed share the article but not to reproduce/copy in any form."
Comments
Post a Comment